सामग्री पर जाएँ

कंकोल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कंकोल संज्ञा पुं॰ [सं॰ कंङ्गोल]

१. शीतल चीनी के वृक्ष का एक भेद । उ॰—चंदन बंदन योग तुम, धन्य द्रुमन के राय, देत कुकुज कंकोल लों, देवन सीस चढ़ाय ।—दीनदयाल (शब्द॰) ।

२. कंकोल का फल । इसे कंकोल मिर्च भी कहते हैं । उ॰—शशिद्युत डील जिती कंकोल ।—रत्नपरीक्षा (शब्द॰) ।