सामग्री पर जाएँ

कंज

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कंज संज्ञा पुं॰ [सं॰ कञ्ज]

१. ब्रह्मा ।

२. कमल । यौ॰—कंजज = ब्रह्मा । उ॰—कंजज की मति सी बड़भागी । श्री रहि मंदिर सों अनुरागी ।—केशव (शब्द॰) ।

३. चरण की एक रेखा जिसे कमल या पद्म कहते हैं । यह विष्णु के चरण में मानी गई है ।

४. अमृत ।

५. सिर के बाला केश ।

कंज अवलि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कञ्ज+आवलि] दे॰ 'कंजावलि' ।