सामग्री पर जाएँ

कंटकित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कंटकित वि॰ [सं॰ कण्टकित]

१. रोमांचित । पुलकित । उ॰— होति अति उससि उसासन तें, सहज सुवासन शरीर मंजु लागे पौन ।—देव (शब्द॰) ।

२. काँटेदार । उ॰—कमल कंटकित सजनी कोमल पाय । निशि मलीन यह प्रफुलित नित दरसाय । तुलसी (शब्द॰) ।