कंटर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कंटर संज्ञा पुं॰ [अं॰ डिकेंटर]

१. शीशे की बनी हुई सुंदर सुराही जिसमें शराब और सुगंध आदि पदार्थ रखे जाते हैं । यह अच्छे शीशे की होती है, इसपर बेल बूटे भी होते हैं । इसकी डाट शीशे की होती है । कराबा ।

२. चौडे मुँह की शीशी या बोतल ।

३. कनस्टर (बोल॰) ।