सामग्री पर जाएँ

कंठा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कंठा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कंठ] [स्त्री॰ अल्पा॰ कंठी] वह भिन्न भिन्न रंगों की रेखा जो तोते आदि पक्षियों के गले के चारों ओर निकल आती है । हँसली ।

२. गले का एक गहना जिसमें बडे़ बडे़ मनके होते हैं । ये मनके सोने, मोती या रूद्राक्ष के होते हैं ।

३. कुरते या अँगरखे का वह अर्धचंद्राकार भाग जो गले पर आगे की ओर रहता है । (दर्जी) ।

४. वह अर्धचंद्राकार कटा हुआ कपडा़ जो कुरते या अंगे के कंठ पर लगाया जाता है ।

५. पत्थर या मोढे़ की पीठ का वह जो बाग उपान ओर कारनिस के हीच में हो ।