सामग्री पर जाएँ

कंडींलिया

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कंडींलिया संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कंडील या पुर्त॰ गडील]

१. वह ऊँचा धरहरा जिसके ऊपर रोशनी की जाती है । विशेष—यह समुद्र में स्थानों पर बनाया जाता है जहाँ चट्टानें रहतीं हैं और जहाज के टकराने का डर रहता है । जहाजों का ठीक मार्ग बतलाने का काम भी इससे लेते हैं । प्रकाश स्तंभ (लाइट हाउस) ।

२. वह बाँस जिसपर कंदील लटकाई जाय ।