सामग्री पर जाएँ

कंस

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कंस संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. काँसा ।

२. प्याला । छोटा गिलास या कटोरा ।

३. सुराही ।

४. मँजीरा । झाँझ ।

५. काँसे का बना हुआ बर्तन या चीज ।

६. मथुरा के राजा उग्रसेन का लड़का जो श्रीकृष्ण का मामा था और जिसको श्रीकृष्ण ने मारा था । यौ॰—कंसजित्, कंसनिषूदन = कृष्ण ।