ककनू

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ककनू पु संज्ञा पुं॰ [अ॰ कु कनूस ] एक पक्षी । उ॰— ककनूँ पंखि जैस सर साजा ।— जायसी ग्रं॰ (गुप्त), पृ॰ २५८ । विशेष— इसके संबंध में प्रसिद्ध है कि यह बहुत मधुर गाता है और अपने गान से ही उत्पन्न अग्नि में जल जाता है ।