कंकालिनी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [स॰ कङ्कालिनी] दुर्गा का एक रूप ।
कंकालिनी ^२ वि॰ उग्र स्वभाव की । कर्कशा । झगड़ालू । लड़ाकी । दृष्टा । उ॰—कंकालिनि कूबरी, कलंकिनि कुरूप तैसी चेटकनि चेरी ताके चित्त को चहा कियो ।—पद्माकर (शब्द॰) ।