कच्चे

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कच्चे पक्के दिन संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ]

१. चार पाँच महीने का गर्भकाल ।

२. दो ऋतुओं की सँधि के दिन ।

कच्चे बच्चे संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कच्चा बच्चा का बहुव॰] बहुत छोटे- छोटे बच्चे । बहुत से लड़के बाले । जैसे,—इतने कच्चे बच्चे लिए हुए तुम कहाँ फिरोगे ।

२. संतति । उ॰—कला कल्पना की नूतन सृष्टि में है, प्रकृति के ज्यों के त्यों चित्रण में नहीं । काव्य कल्पना का लोक हैं । ये सब उक्त बेल बूटेवाली हलकी धारणा के कच्चे बच्चे हैं । —चितामणि, भा॰ २, पृ॰ १६९ । विशेष—यह शब्द बहुवचन के रूप में ही प्रचलित है ।