सामग्री पर जाएँ

कज

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कज ^१पु अव्य॰ [सं॰ कार्य, प्रा॰ कज्ज] दे॰ 'काज' । उ॰—हमहिं बहुत अभिलाष देव बीरानि दरस कज ।—पृ॰ रा॰ ६ ।१४८ ।

कज ^२ संज्ञा पुं॰ [फा॰]

१. टेढ़ापन । जैसे,—उनके पैर में कुछ कज है । क्रि॰ प्र॰—आना ।—पड़ना । मुहा॰—कज निकलना = टेढ़ापन दूर करना । सीधा करना ।

२. कसर । दोष । दूषण । ऐब । क्रि॰ प्र॰ —आना ।—पड़ना ।—होना । मुहा॰—कज निकलना=(१) दोष दूर करना । (२) दोष बतलाना । दूषण दिखाना । यौ॰—कजझबू = कुटिल । भ्रूवाला । धनुषाकार भौहवाला । कजफहम = उलटी सीधी समझवाला । नासमझ । कजरपतार = टेढ़ी चालवाला । वक्रगामी ।