कजिया संज्ञा पुं॰ [अं॰ कजिया] झगड़ा । लड़ाई । टंटा । बखेड़ा । दंगा । उ॰—(क) कजिया में नित नवो कलेस ।—बाँकी॰ ग्रं॰, भा॰ ३, पृ॰ ११० । (ख) फारबिसगंजवालों का कजिया फैसला होनेवाला है । —मैला॰, पृ॰ ३४४ ।