कटर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कटर ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कट = नरकट वा घास फूस] एक प्रकार की घास जिसे पलवान भी कहते हैं ।
कटर ^२ वि॰ [अं॰] काटनेवाला । जैसे, नेलकटर = नाखून काटने का एक औजार ।
कटर ^३ संज्ञा पुं॰
१. एक प्रकार की बड़ी नाव जिसमें डाँड़ा नहीं लगता, और जो तख्तीदार चरखियों के सहारे चलती है ।
२. पनसुइया । छोंटी नाव ।