कटाक्ष
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कटाक्ष संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. तिरछी चितवन । तिरछी नजर । उ॰— कोए न लाँघि कटाक्ष सकै, मुसक्यानि न ह्वै सकै ओठनि बाहिर ।
२. व्यंग्य । आक्षेप । ताना । तंज । जैसे, —इस लेख में कई लोगों पर अनुचित कटाक्ष किए गए हैं । क्रि॰ प्र॰—करना ।
३. (रामलीला) काले रंग की छोटी छोटी पतली रेखाएँ जो आँख की दोनों बाहरी कोरों पर खींची जाती हैं । ऐसे कटाक्ष रामलीला में राम, लक्ष्मण आदि की आँखों के किनारे बनते हैं । हाथियों के श्रृंगार में भी कटाक्ष बनाए जाते हैं ।