कटोरी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कटोरी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कटोरा का अल्पा॰]

१. छोटा कटोरा । प्याली । बेलिया । उ॰—कटोरीसा मुँह बाकर कहने लगे कि भाई..... । प्रेमघन॰, भा॰२, पृ॰ २०२ ।

२. अँगिया का वह जुड़ा हुआ भाग जो स्तन के नाप का होता है और जिसके भीतर स्तन रहते है ।

३. कटोरी के आकार की वस्तु ।

४. तलवार की मूठ के ऊपर का गोल भाग ।

५. फूल में बाहर की ओर हरी पत्तियों का कटोरी के आकार का वह अंश जिसके अंदर पुष्पदल रहते हैं ।