कठिन

विक्षनरी से

हिन्दी

शब्द

यदि किसी कार्य को करना सरल न हो या सामान्य से अधिक ऊर्जा से करना पड़े तो वह कठिन कहलाता है।

अनुवाद

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

कठिन ^१ दे॰ [सं॰]

१. कड़ा । सख्त । कठोर ।

२. मुशिकल । दुष्कर । दु:साध्य ।

३. क्रुर । निर्दय (को॰) ।

४. तीक्षण । उग्र (को॰) ।

५. कष्ट देनेवाला । कष्टकारक (को॰) ।

कठिन ^२ पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कठिन]

१. कठिनता ।

२. कष्ट । संकट । उ॰—महा कष्ट दस मास गर्भ बसि अधोमुख सीस रहाई । इतनी कठिन सही तब निकस्यो अजहूँ न तू समुझाई ।—सूर (शब्द॰) ।

कठिन ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰] झाड़ी [को॰] ।