कठौता संज्ञा पुं॰ [सं॰ काष्ट+ पात्र, हिं॰ कठ+ औता (प्रत्य॰)] काठ का एक बड़ा बरतन जिसकी बारी बहुत ऊँची और ढालुआँ होती है । उ॰—केवट राम रजायसु पावा । पानि कठौता भरि लै आवा ।—तुलसी (शब्द॰) ।