कड़कड़ाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कड़कड़ाना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ कड़]

१. कड़ कड़ शब्द करना । घोर नाद करना ।

२. तोड़ना । चूर चूर करना । जैसे, —छाती पर चढ़कर तुम्हारी हड्डियाँ कड़कड़ा देंगे । उ॰—जहाँ कड़कड़ै वीर गजराज हय हड़हड़ै, धड़हड़ै धरनि ब्रह्मांड गाजै ।—सुंदर ग्रं॰, भा॰२, पृ॰ ८८९ ।

कड़कड़ाना ^२ क्रि॰ स॰ [अनु॰] घी को साफ और सोंधा करने के लिये थोड़ी देर तक हलकी आंच पर तपाना ।