कड़कना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कड़कना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ कड़कड़]

१. कड़कड़ शब्द करना । गड़गड़ाना । जैसे,—बादल कड़कना ।

२. चिटकने का शब्द होना ।

३. जोर से शब्द करना । दपेटना । जैसे, —इतना सुनते ही वे कड़ककर बोले ।

४. चिटकना । फटना । दरकना ।

५. आवाज के साथ टूटना ।

६. कड़े रेशमी कपड़े का तह पर से कट जाना ।