कतई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कतई ^१ क्रि॰ वि॰ [अं॰ क़तई] नितांत । निपट । बिलकुल । जैसे, — मैं उनसे कतई कोई तअल्लुक नहीं रखना चाहता । उ॰— बादलों में सूरज का कहीं कही कतई कोई आभास ।—ठंडा॰ पृ॰ ३४ ।

कतई ^२ वि॰ [अं॰]

१. अंतिम ।

२. पूर्ण ।

३. पक्का । यौ॰—कतई इनकार=सर्वथा इनकार । कतई फैसला=अंतिम निर्णय । कतई हुक्म=पक्का आदेश ।