कतला

विक्षनरी से
कतला मछली

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कतला संज्ञा पुं॰ [देश॰ या अ॰ का़तिला] एक प्रकार की मछली जो बड़ी नदियों में पाई जाती है । विशेष—इसकी लंबाई छह फुट तक की होती है । यह मछली बड़ी बलबती होती है और पकड़ते समय कभी कभी मछुओं पर आक्रमण करके उन्हें गिरा देती और काट लेती है ।