कत्ती
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कत्ती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कर्तरी]
१. चाकू । छुरी ।
२. छोटी तलवार ।
३. कटारी । पेशक ।
४. सोनारों की कतरनी ।
५. वह पगड़ी जो कपड़े को बत्ती के हमान बटकर बाँधी जाती है । उ॰—कत्ती बटि कसीं पाग कत्ती सिर टेढ़ी लसै बढ़ी मुख रत्ती ऐसे पत्ती जदुपति के ।—गोपाल (शब्द॰) ।