सामग्री पर जाएँ

कत्था

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कत्था संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्वाथ]

१. खैर के पेड़ की लकड़ियों को उबालकर निकाला हुआ रस जिसे जमाकर कतरे काटते हैं । ये कतरे पान में खाए जाते हैं । वि॰ दे॰ 'खैर' ।

२. खैर का पेड़ । कथकीकर ।