कनसलाई
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कनसलाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कान+ हिं॰ सलाई]
१. कनखजूरे की तरह एक छोटा कीड़ा । छोटा कनखजुरा ।
२. कुश्ती का एक पेंच । विशेष—जब विपक्षी के दोनों हाथ खिलाडी की कमर पर होत है और वह पेट के नीचे घुसा होता है, तब खिलाड़ी अपना एक हाथ उसकी बगल में ले जाकर उसकी गर्दन पर चढ़ाता है और अपने धड़ को मरोड़ता हुआ उसे टाँग मारकर चित्त कर देता है ।