कना

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कना ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] कन्या । सबसे छोटी लड़की [को॰] ।

कना ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कण] दे॰ 'कन' ।

कना ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ काण्ड] सरकंडा । सरपत ।

कना ^४ क्रि॰ वि॰ [सं॰ कोण] समीप । जैसे,—मेरे कने आओ । उ॰—चाहि बिना चिंतामणि क्या दें । ल्यूँ सेवक स्वामी कना क्या ले ।—रज्जव॰ पृ॰ १२ ।

कना ^५ † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कीना, कीयाँ= कीड़ा] ईख में होनेवाला एक रोग जिससे ईख पर पतलोई के अंदर कीड़े लग जाते हैं और उसकी बाढ़ मारी जाती है ।