सामग्री पर जाएँ

कनिष्ठा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कनिष्ठा ^१ वि॰ [सं॰]

१. बहुत छोटी । सबसे छोटी । जैसे, कनिष्ठा भगिनी ।

२. हीन । निकृष्ट । नीच ।

कनिष्ठा ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. दो या कई स्त्रियों में सबसे छोटी या पीछे की विवाहित स्त्री ।

२. नायिकाभेद के अनुसार दो या अधिक स्त्रियों में वह स्त्री जिसपर पति का प्रेम कम हो ।

३. छोटी उँगली । छिगुनी । कनगुरी ।

४. कनिष्ठ या छोटे भाई की स्त्री (को॰) ।