कनिष्ठिका
पठन सेटिंग्स
संज्ञा स्त्रीलिंग
- हाथ की सबसे छोटी उँगली।
- अँगूठा की ओर से गिनने पर पाँचवीँ उँगली।
प्रयोग
संबंधित शब्द
अन्य भाषा में
- लिटिल फिंगर (Little finger) - अंग्रेजी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
कनिष्ठिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] पाँचों उँगलियों में से सबसे छोटी उँगली । कानी उँगली । छिगुनी ।