सामग्री पर जाएँ

कन्धार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कंधार ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गान्धार, मि॰ फा॰ कंदहार] [वि॰ कंधारी] अफगानिस्तान के एक नगर और प्रदेश का नाम ।— हुमायूँ॰, पृ॰ ५ ।

कंधार पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कर्णधार, प्रा॰ कण्णधार] [वि॰ कंधारी] केवट । मल्लाह । उ॰—(क) जो लै भार निबाह न पारा । सों का गरब करे कंधारा ।—जायसी (शब्द॰) । (ख) राम प्रताप सत्य सीता को यहै नाव कंधार । बिनु अधार छन में अवलंब्यो आवत भई न बार ।—सूर (शब्द॰) ।