कपटी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कपटी ^१ वि॰ [सं॰ कपटिन्] कपट करनेवाला । छली । धोखेबाज । धूर्त । दगाबाज । उ॰—(क) कपटी कुटिल नाथ मोहि चिन्हा ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) सेवक शठ नृप कृपिन कुनारी । कपटी मित्र शूल सम चारी ।—तुलसी (शब्द॰) ।
कपटी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कपटना]
१. धान की फसल को नष् ट करनेवाला एक कीड़ा । दे॰ 'कपटा' ।
२. तमाखू के पौधों में लगनेवाला एक रोग जिसे 'कोढी' भी कहते हैं ।