कपिल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कपिल ^१ वि॰ [सं॰] भूरा । मटमैला । तामड़ा रंग का ।
२. सफेद । जैसे,—कपिला गाय ।
कपिल ^२ संज्ञा पुं॰
१. अग्नि ।
२. कुत्ता ।
३. चूहा ।
४. शिलाजंतु । शिलाजीत ।
५. महादेव ।
६. सूर्य ।
७. विष्णु ।
८. एक प्रकार का सीसम । बरना ।
९. एक मुनि जो सांख्यशास्त्र के अदिप्रवर्तक माने जाते हैं । इनका उल्लेख ऋग्वेद में है । उ॰—अदिदेव प्रभु दीनदयाल । जठर धरेउ जेहि कपिल कृपाला ।—मानस,
१०. पुराण के अनुसार एक मुनि जिन्होंने सगर के पुत्रों को भस्म किया था ।
११. कुशद्वीप के एक वर्ष का नाम । कपिल देश ।——बृहत्॰ पृ॰ ८५ ।