सामग्री पर जाएँ

कमख्वाब

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कमख्वाब ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰ कमख्वाब] दे॰ 'कमख्वाब' । उ॰— (क) हीरा मोती धँसते धँसते, जरी और कमख्वाब ।—हिम॰, पृ॰ ५४ । (ख) बनारस के कमख्वाब वगैरे अब तक सब देशों में प्रसिद्ध हैं—श्रीनिवास ग्रं॰ (निवे॰) पृ॰ १२ ।

कमख्वाब ^२ वि॰ [फा॰] कम सोनेवाला । थोड़ा सोनेवाला [को॰] ।