कमठा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कमठा संज्ञा पुं॰ [सं॰ कमठ = बाँस]

१. धनुष । कमान । उ॰— बैठी छाती की हड्डी अब, झुकी रीढ़ कमठा सी टेढ़ी ।— ग्राम्या, पृ॰ २९ ।

२. जैनियों के एक महात्मा का नाम जिसने तपोबल से सकाम निर्जरा प्राप्त की थी ।