कमरकस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कमरकस ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कमर+फा॰ कश] पलास का गोंद । ढक का गोंद । चुनिया गोंद । विशेष—यह गोंद पलास की पेड से आपसे आप भी निकलता है और छीलकर भी निकाला जाता है । इसके लाल लाल चमकीले टुकडे बाजारों में बिकते हैं जो स्वाद में कसैले होते हैं । यह गोंद पुष्टई की दवाओं में पडता है । वैद्यक में इसे मलरोधक तथा संग्रहणी और खाँसी को दूर करनेवाला माना जाता है ।
कमरकस † ^२ संज्ञा पुं॰ [फा॰ कमर+हिं॰ कसना ]
१. करधनी ।
२. पेटी । कमरबंद ।
३. फेंटा ।