कम्पनी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कंपनी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]
१. व्यापारियों का वह समूह जो अपने संयुक्त धन से नियमानुसार व्यापार करता हो ।
२. इंगलैंड के व्यापारियों का वह समूह जो सन् १६०० ई॰ में बना था । विशेष—रानी एलीजाबेथ प्रथम की आज्ञा पाकर इस समूह ने भारतवर्ष में व्यापार करना प्रारंभ किया । इसने यहाँ पहले कोठियाँ बनाईं, फिर जमींदारी खरीदी और बढ़ते बढ़ते देश के बहुत से प्रांतों पर अधिकार कर लिया । यौ॰—कंपनी कागद = प्रामिसरी नोट ।
३. सेना का वह भाग जिसमें १८०० सैनिक होते हैं ।
४. मंडली । जत्था ।