सामग्री पर जाएँ

करकर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

करकर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कर्कर] एक प्रकार का नमक जो समुद्र के पानी से निकाला जाता है ।

करकर ^२ वि॰ [हिं॰ करकरा]

१. दे॰ 'करकरा' ।

२. दे॰ 'करकट' । उ॰—उसमें दुर्गंध से भरा हुआ कपड़ा करकर देखा ।—कबीर मं॰, पृ॰ २५६ ।