करफ्यू

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

करफ्यू संज्ञा पुं॰ [अं॰ कर्फ्यू]

१. घंटा बजना जो निश्चित समय पर सायंकाल संकेत के लिये बजता था, जिसके कारण रोशनी बुझा दी जाती थी और आग को ढक दिया जाता था । रोशनी बुझा देना । रोशनी की ऐसी व्यवस्था जिससे बाहर या ऊपर से प्रकाश का पता न चले । विशेष — द्वितीय विश्वयुद्ध के समय हवाई हमले की आशंका के कारण इस प्रकार की व्यवस्था की गई थी और साइरन बजाकर इसकी सूचना दी जाती थी ।

२. विशेष प्रकार की राजकीय निषेधाज्ञा जिसके द्वारा घर से बाहर निकलना या किसी विशेष मार्ग या स्थान पर जाना आदि निषिद्ध होता है । करर्फ्यू आडर । यौ॰—करफ्यू आर्डर = प्रकाश हीनता का आदेश या करफ्यू की व्यवस्था ।