सामग्री पर जाएँ

करवी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

करवी † संज्ञा स्त्री॰ [ देश॰] पशुओं का चारा । उ॰— सारा गाँव सोता था पर सुजान करवी काट रहे थे ।— मान॰, भा॰ ५, पृ॰ १८५ । विशेष— यह प्रायः ज्वार बाजरे के हरे या सूखे पौधों की होती है ।