कराई
दिखावट
क्रिया
उदाहरण
- यहाँ हर किसी से जम कर मेहनत कराई जाती है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
कराई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ केराना] दाल का छिलका । उर्द, अरहर आदि के ऊपर की भूसी ।
कराई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ कारा, काला] कालापन । श्यामता । उ॰— मुख मुरली सिर मोर पखौआ बन बन धेनु चराई । जे जमुना जल रंग रँगे हैं ते अजहूँ नहिं तजत कराई ।—सूर (शब्द॰) ।
कराई ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ करना]
१. कराने या करने का भाव ।
२. करने या कराने की मजदूरी ।