करामन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

करामन कातवीन संज्ञा पुं॰ [अ॰ किरामा कातबीन] इस्लामी धर्म के अनुसार वे दैवी व्यक्ति जो लोगों के पुण्य या पाप कर्मों का लेखा जोखा तैयार करते हैं । उ॰—करामन कात /?/न की पुस्तक में लिखा है कि इसराकील सदैव दुखी रहता है ।— कबीर मं॰, पृ॰ २२० ।