सामग्री पर जाएँ

करामाती

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

करामाती वि॰ [हि॰ करामात+ई (प्रत्य॰)]

१. करामात दिखानेवाला । करश्मा दिखानेवाला । सिद्ध ।

२. करामत से संबंधित । उ॰—कई योगियों के साथ ख्याजा मुइनुद्दीन का भी ऐसा ही करामाती दंगल कहा जाता है ।—इतिहास, पृ॰ १५ ।