सामग्री पर जाएँ

कराह

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कराह ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ करना+आह] वह शब्द जो व्यथा के समय प्राणी के मँह से निकलता है । पीड़ा का शब्द । जैसे,—आह ! ऊह्व ! इत्यादि । उ॰—या रोगी की तरह कराह कराहकर दिन बिताते हैं ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ५५४ । मुहा॰—कराह उठना=दुःख या पीड़ा की गहरी अनुभुति प्रकट करना । अत्यधिक व्यवस्थित होना । उ॰—भरी वासना सरिता का वह, कैसा था मदमंत्त प्रवाह, प्रलय जलधि में संगम जिसका देख हृदय था उठा कराह ।—कामायनी, पृ॰ १० ।

कराह ^२ पु † संज्ञा पुं॰ [सं॰ कटाह, प्रा॰ कड़ाह] दे॰ 'कड़ाह' ।