कर्णिक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कर्णिक ^१ वि॰ [सं॰]
१. कानवाला । जिस कान हो ।
२. जिसके हाथ में पतवार हो [को॰] ।
कर्णिक ^२ संज्ञा
१. लिखनेवाला । लिपिक । क्लार्क । उ॰—सीढ़ियों के निकट वृद्ध कर्णिक गण सन्निपात की तमान कार्यवाही लिखने को तैयार बैठे थे ।—वैशाली॰, न॰,पृ॰ १४ ।
२. माँझी, कर्णधार (को॰) ।