कर्तरी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कर्तरी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. कैंची । कतरनी ।
२. (सुनारों की) काती ।
३. छोटी तलवार । छुरी । कटारी ।
४. ताल देने का एक बाजा ।
५. फलित ज्योतिष का एक योग । जब दो क्रुर ग्रहों के बीच में चंद्रमा या कोई लग्न हो, तब कर्तरी योग होता है । इससे कन्या की मृत्य और अपना बंधन होता है ।
६. बाण का वह भाग जहाँ पख लगाया जाता है [को॰] ।