कर्दम

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कर्दम संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कीचड़ । कीच । चहला ।

२. मांस ।

३. पाप ।

४. छाया ।

५. स्वायंभुव मन्वंतर के एक प्रजापति । विशेष—इनकी पत्नी का नाम देवहूति और पुत्र का नाम कपिलदेव था । ये छाया से उत्पन्न, सूर्य के पुत्र थे, इसी से इनका नाम कर्दम पड़ा था ।