कर्मठ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कर्मठ ^१ वि॰ [सं॰]
१. कामं में चतुर ।
२. धर्मसंबंधी कृत्य करनेवाला । कर्मनिष्ठ ।
कर्मठ ^२ संज्ञा पुं॰
१. शास्त्रविहित अग्निहोत्र, संध्या आदि नित्य कर्मों को विधिपूर्वक करनेवाला व्यक्ति ।
२. कर्मकांड़ी । उ॰— कर्मठ कठमलिया कहै, ज्ञानी ज्ञानीविहीन ।— तुलसी (शब्द॰) ।