सामग्री पर जाएँ

कलफ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कलफ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कल्प] पंक चावल या आरारोट आदि की पतली लेई जिसे कपड़ों पर उनकी तह कड़ी और बराबर करने के लिये लगाते हैं । माँड़ी । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—लगाना ।

कलफ ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] चेहरे पर का काला धब्बा । झाँई ।