कलिङ्ग
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कलिंग ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कलिङ्ग]
१. मटमैले रंग की एक चिड़िया जिसकी गरदन लंबी और लाल तथा सिर भी लाल भी लाल होता है । कुलंग ।
२. कुटज । कुरैया ।
३. इंद्रजौ ।
४. सिरिस का पेड़ ।
५. पाकर का पेड़ ।
६. तरबूज ।
७. कलिंगड़ा राग ।
८. प्राचीन काल का एक राजा जो बलि की रानी सुदेष्णा और दीर्घतमस् ऋषि के नियोग से उत्पन्न हुआ था ।
९. एक प्राचीन समुद्र तटस्थ देश जिसके राज्य का विस्तार गोदावरी और वैतरणी नदी के बीच में था । यहाँ के लोग जहाज चलाने में प्रसिद्ध थे । यह राज्य आधुनिक आंध्र का वह भाग था जो कटक से मद्रस तक फैला है ।
१०. कलिंग देश का निवासी ।
कलिंग ^२ वि॰
१. कलिंग देश का ।
२. कुशल । चतुर (को॰) ।
३. धूर्त (को॰) ।