कवि
पठन सेटिंग्स
व्यक्तिवाचक संज्ञा
कोई भी कविता के रचनाकार को कवि कहते हैं।
उदाहरण
- हिन्दी में कई महान कवि हैं।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
कवि ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. काव्य करनेवाला । यौ॰—कविज्येष्ठ । कविपुत्र । कविराज । कविश्रेष्ठ ।
२. ऋषि ।
३. ब्रह्मा ।
४. शुक्राचार्य ।
५. सूर्य ।
६. उल्लू ।
कवि ^२ वि॰
१. सर्वज्ञ ।
२. चतुर । होशियार । ज्ञानी । प्रशंसनीय [को॰] ।