सामग्री पर जाएँ

कशा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कशा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. रस्सी ।

२. कोड़ा । चाबुक । यौ॰—कशात्रय = कोड़ा मारने के तीन प्रकार । विशेष—चाबुक मारने के तीन प्रकार कहे गए हैं—मृदु, मध्य और निष्ठुर । साधारण नटखटी पर मृदु आघात होता है और अलफ होने या घोड़ी इत्यादि देखकर बिगड़ने पर मध्य या निष्ठुर आघात किया जाता है । भड़कने पर गरदन पर चाबुक लगाना चाहिए और घोड़ी देखकर हिनहिनाने या बिगड़ने पर कंधे पर चाबुक मारना चाहिए ।