कश्यप

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कश्यप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक वैदिककालीन ऋषि का नाम । विशेष—ऋग्वेद में इनके हुए अनेक मत्र हैं ।

२. एक प्रजापति का नाम ।

३. कछुआ । कच्छप ।

४. एक प्रकार की मछली ।

५. एक प्रकार का मृग ।

६. सप्तर्षिमंडल के एक तारे का नाम ।

कश्यप वि॰ [सं॰]

१. काले दाँतवाला ।

२. मद्यप । शराबी ।